सोनभद्र, अक्टूबर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में बुधवार की शाम घंटे भर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश होने के बाद लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। वहीं घंटे भर हुई बारिश में राबर्ट्सगंज नगर की सड़कें जलमग्न हो गई और लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोनांचल में शुक्रवार की शाम साढे़ चार बजे तेज चमक गरज के साथ झमाझम बारिश शुरु हुई। लगभग एक घंटे तक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। बारिश के कारण राबर्ट्सगंज नगर के मंडी समिति के सामने, धर्मशाला चौक, मुख्य बाजार आदि स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गई। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं बारिश के कारण नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर रामलीला मैदान और आसपास लगी दुकानों को भी काफी नुकसा...