सोनभद्र, अप्रैल 25 -- घोरावल। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में सोनांचल इंटर कालेज के दो मेधावी छात्राओं ने जिले के टाप टेन में जगह बनाई है। विद्यालय की छात्रा श्रद्धा उमर को जनपद में छठा व मुस्कान को जनपद में आठवां स्थान प्राप्त करने पर सोनांचल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य केपी मौर्य ने विद्यालय के छात्रों को शुभकामनाएं दी। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावको के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...