सीवान, मई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला संवाद कार्यक्रम के तहत गुठनी प्रखंड के सोनहूला गांव में संतोषी जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित संवाद में ग्रामीण महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद की। इस अवसर पर रीता देवी, एक सक्रिय जीविका दीदी ने समूह की ओर से बोलते हुए पेंशन, राशन कार्ड और आवास योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों की स्थिति को प्रमुखता से उठाया। रीता देवी ने बताया कि गांव में कई वृद्ध, विधवा और विकलांग लोग ऐसे हैं, जो सभी दस्तावेज़ों और पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बावजूद अब तक पेंशन योजना से वंचित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं को पेंशन मिल भी रही है, उनके लिए मासिक राशि पर्याप्त नहीं है और उसमें बढ़ोतरी की आवश्यकता है ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। साथ ही अन्य दीदिय...