चंदौली, अक्टूबर 7 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सोनहुल गांव के दलित बस्ती में बाढ़ के कहर के बाद डायरिया ने पांव पसार लिया है। दूषित पानी के सेवन से डायरिया की चपेट में आकर बस्ती के दो दर्जन लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने गांव का दौरा कर लोगों में निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। वही गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। सोनहुल गांव के दलित बस्ती में बाढ़ के कहर के बाद नालियों का गंदा पानी हर जगह फैल गया है। वही हैंडपंप और कुओं के दूषित पानी का सेवन करने के बाद बीते सोमवार की रात से ही लोग उल्टी और दस्त के शिकार होने लगे। देखते ही देखते दो दिनों में डायरिया से प्रभावित मरीजों की संख्या दो दर्जन के आसपास पहुंच गई। हालत बिगड़ देख ब...