बस्ती, जनवरी 11 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोनहा थानाक्षेत्र के मधवापुर शनिवार रात चोरी हो गई। सोनहा क्षेत्र में एक बार फिर से चोरी होने के चलते क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है। मधवापुर निवासी शकुन्तला पत्नी रामजनक के घर में अज्ञात चोर पीछे के रास्ते छत पर चढ़े। छत की सीढ़ी का रास्ता बंद होने के चलते बांस लगाकर घर में घुस गए। उसके बाद कमरे में रखे छोटे और बड़े बाक्स की कुंडी तोड़ दिया। बाक्स में रखे सोने के मंगलसूत्र, कान का झाला, चांदी की पायल और पांच हजार नगदी उठा ले गए। पीड़िता शकुन्तला ने बताया कि उनके पति बिहार में मजदूरी करने गए हैं। शनिवार की रात मैं बरामदे में सोई थी। बच्चे घर में अपने कमरे में सोए थे। घर फाटक नहीं लगा था। चोरी की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और जांच पड़ताल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...