दरभंगा, सितम्बर 9 -- केवटी। थाना क्षेत्र के सोनहान गांव के रामबरन यादव की पत्नी आशा देवी (51) की मौत गत पांच अगस्त की रात इलाज के दौरान हो गई। उसे किसी जहरीले सर्प ने डस लिया था। घटना के संबंध में बताया गया है कि वह शाम में करीब पांच-छह के बीच ढेर से गोबर ले रही थी। इसी क्रम में किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। वहां रात में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद छह सितंबर को शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...