भभुआ, नवम्बर 19 -- गिरफ्तार आरोपितों में दो वाराणसी और तीसरा बहुआरा का है निवासी आरोपितों के पास से देसी-विदेश शराब और बाइक जब्त की गई (पेज तीन) भभुआ/चांद, हि.टी.। जिले के सोनहन और चांद थाने की पुलिस ने शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से देसी-विदेशी शराब और उनकी मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्तार यूपी के वाराणसी निवासी धनंजय झा व कुदरा के छोटे पांडेय को 70 पीस विदेशी शराब के साथ सोनहन बाजार पकड़ा गया है। जबकि चांद पुलिस ने सिरहिरा गांव के कौआथोड़ टोला के पास से 01 मोटरसाइकिल सहित 35.6 लीटर देसी शराब के साथ बहुआरा निवासी सरजू सिंह के बेटा बजरंग सिंह को गिरफ्तार किया। सोनहन की अपर थानाध्यक्ष सरोज कुमारी के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने वाराणसी के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपितों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनिय...