भभुआ, मार्च 8 -- नाले की एकसिरे से उड़ाही कराकर पानी बहाव कराने की दिशा में पहल किए बिना बरसात में जलजमाव से नहीं मिलेगी मुक्ति नाला का ढक्कन टूटे होने से भर रहा है कचरा, नाला हो जाता है जाम नियमित सफाई नहीं होने से नहर में नहीं पहुंच पाता है शहर का पानी (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के एकता चौक से कलेक्ट्रेट जाने वाली सड़क के पूरब तरफ का बने नाले का पानी कैमूर स्तंभ के पास से सोनहन बाईपास रोड से होकर कुकुरनहिया नहर में गिरता है। इस नाले में एकता चौक मुख्य सड़क के अलावा वार्ड नंबर 20, 21 एवं 22 के नाले भी इसमें आकर मिलते हैं। नाला की स्थिति यह है कि सोनहन बाईपास रोड में कई जगहों पर इसके ढक्कन टूट गए हैं। ढक्कन टूट जाने से उसमें प्लास्टिक, गत्ता, कागज आदि आदि जमा हो रहे हैं जिससे नाला जाम हो जाता है और पानी बहाव की गति धीमी हो जाती ...