भभुआ, मार्च 18 -- बस पड़ाव में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं, चारों तरफ फैली है गंदगी बस पड़ाव में पसरा है कचरा, समरसेबल है बंद, चापाकल से चलता है काम (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सोनहन बस पड़ाव से यात्रा करने के लिए कई गांवों के ग्रामीण आए हैं। वह बसों के आने का इंतजार कर रहे हैं। यहां से कुदरा, बेलांव, चेनारी सहित अन्य गांवों के लिए बसें खुलती हैं। बस स्टैंड के बाहर छोटे यात्री वाहन भी खड़े हैं। इसपर भी यात्री सवार हो रहे हैं। इस बस पड़ाव का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराया गया है। यहां कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, पर इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। यात्रियों को विश्राम करने के लिए कक्ष बनाए गए हैं। टिकट काउंटर है। महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं। यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए समरसेबल लगाए गए हैं। चापाकल भ...