भभुआ, मई 31 -- राष्ट्रधर्म, राष्ट्रीय एकता, अखंडता का संदेश देते रहेगा अशोक स्तंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुलिसकर्मियों व अन्य ने राष्ट्रगान पेश किया (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सोनहन थाना परिसर में शनिवार को राष्ट्रचिन्ह अशोक स्तंभ स्थापित किया गया। इसका उद्घाटन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने किया। उन्होंने सम्राट अशोक क्लब के कार्यकर्ताओं व आमजनों से कहा कि हमारा सबसे पहला धर्म राष्ट्रधर्म है। सम्राट अशोक क्लब के प्रयास से थाना परिसर में अशोक स्तंभ स्थापित किया गया है, जो राष्ट्र धर्म और राष्ट्रीय एकता व अखंडता को और मजबूत बनाने का अनवरत संदेश देता रहेगा। क्लब के राष्ट्रीय महाप्रबंधक डॉ. आरपी मौर्य ने अशोक स्तंभ को भारतवर्ष की आन- बान-शान बताया और कहा कि इसके शीर्ष भाग में चार शेर आपस में पीठ सटाए बैठे हैं, जिससे हमारे देश की पहचान पूर...