भभुआ, जून 15 -- पेज तीन की खबर सोनहन थाना की 112पुलिस पर बच्ची के साथ मारपीट का आरोप जिप सदस्य व परिजनो ने भूमि विवाद को लेकर गांव पहुंची पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप एसडीपीओ ने कहा भूमि विवाद की सूचना पर गयी पुलिस ने नही किया मारपीट भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना की 112 पुलिस द्वारा कझार गांव में दलित समाज की एक बच्ची के साथ घर में घुस कर बुरी तरह से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल सोनहन थाना क्षेत्र के कझार गांव के संतोष पासवान की 18 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। बेहोशी की हालात में सदर अस्पताल लायी गयी बच्ची की मां धर्मशीला देवी ने बताया कि गांव में दो पक्षो के बीच भूमि विवाद का मामला था। सूचना पर 112पुलिस शनिवार की रात पहुंची और उनके पुत्र को पकड़कर थाने लाने लगी,जिसपर उनकी ...