बिहारशरीफ, जून 28 -- सोनसा स्कूल में बाल संसद व ईको क्लब के सदस्यों ने किया पौधरोपण ईको क्लब के सदस्यों ने पौधे को संरक्षित रखने का लिया संकल्प फोटो : सोनसा स्कूल : रहुई प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को पौधरोपन करते प्राचार्य मो. निशात आलम व बच्चे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को बाल संसद व ईको क्लब के सदस्यों ने एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया। प्राचार्य मो. निशात आलम ने स्कूल परिसर में अशोक का पौधे लगाकर पौधरोपण की शुरुआत की। उन्होंने का कि बाल संसद की प्रधानमंत्री अंजलि कुमारी ने एक वृक्ष मां के नाम के तहत अमरुद व अशोक के पौधे लगाये। ईको क्लब के सदस्यों व शिक्षकों ने नींबू, कनेर, आम, पपिता व अन्य फलों के पौधे लगाकर वृक्ष बनने तक ...