बिहारशरीफ, मार्च 11 -- सोनसा स्कूल में ईको क्लब के सदस्यों ने पोषण वाटिका में लगाये फलदार पौधे बच्चों ने पोषण वाटिका में कद्दू, ककड़ी, खीरा व सेम के बीज भी रोपे गये फोटो : सोनसा स्कूल : रहुई प्रखंड के सोनसा मध्य विद्यालय में मंगलवार को पौधरोपण करते ईको क्लब के सदस्य व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम पोषण योजना के तहत रहुई प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय में मंगलवार को ईको क्लब के सदस्यों ने किचेन गार्डेन में फलदार पौधे लगाकर इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। प्राचार्य मो. निशात आलम ने बताया कि ईको क्लब के मॉडल शिक्षक अवीरेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी रानी की देखरेख में बच्चों को किचेन गार्डेन विकसित करने की रणनीति बनायी गयी है। प्राचार्य ने बताया कि किचेन गार्डेन में आम, अमरूद, कटहल, पपीता के पौधे लगाये गये। साथ ही, सेम, कद्दू...