बिहारशरीफ, मई 10 -- सिंदूर ऑपरेशन : 02 सोनसा स्कूल : स्कूली बच्चों को एयर स्ट्राइक से बचने के बताये गये तरीके मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को आपदा के समय बचने का कराया पूर्वाभ्यास बच्चों ने कहा, हमें देश की सेना पर है गर्व, उनकी वीरता को सलाम फोटो : सोनसा स्कूल 01: रहुई प्रखंड के सोनसा मध्य विद्यालय में शनिवार को आपदा से बचने का अभ्यास करते बच्चे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत-पाक के बीच जारी युद्ध को देखते हुए रहुई प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को एयर स्ट्राइक व आपदा से निपटने की जानकारी दी। बच्चों ने भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया। बच्चों ने देश की रक्षा करने का संकल्प लिया। प्राचार्य मो. निशात आलम ने चेतना सत्र के दौरान बच्चों को एयर स्ट्राइक से बचने के समुचित जानकारी दी ग...