बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- सोनसा स्कूल : शिक्षा समिति के सचिव ने ईको क्लब के सदस्यों को दी पोशाक ईको क्लब के सदस्यों ने स्कूल में किया पौधरोपण फोटो : सोनसा स्कूल : रहुई प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय में पौधरोपण करते प्राचार्य मो. निशात आलम व अन्य। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव आरती देवी ने ईको क्लब के सभी सदस्यों को ड्रेस के साथ टोपी भी उपलब्ध करायी। अन्य स्कूलों से खास बात यह कि स्कूल प्रशासन ने क्लब के सभी सदस्यों को फुल सेट ड्रेस उपलब्ध करायी। प्राचार्य मो. निशात आलम ने बताया कि ईको क्लब के लीडर व सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया। सदस्यों ने विद्यालय को स्वच्छ रखने व पौधे को वृक्ष बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया...