बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- सोनसा स्कूल : बच्चों ने तारामंडल में अंतरिक्ष, तो चिड़ियाघर में कई तरह के पशु-पक्षियों की प्रजातियों को देखा मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों का कराया गया शैक्षणिक परिभ्रमण जिले के 399 मध्य विद्यालयों को परिभम्रण के बाद अभिश्रव के आधार पर भेजी जाएगी राशि फोटो : सोनसा स्कूल : पटना स्थित चिड़ियाघर में भ्रमण करते रहुई प्रखंड के सोनसा स्कूल के बच्चे व शिक्षक। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत विद्यालय के बच्चों को पटना के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराकर शुभारंभ किया। बच्चों ने तारामंडल में अंतरिक्ष, तो चिड़ियाघर में कई तरह के पशु-पक्षियों की प्रजातियों को देखा। प्राचार्य मो. निशात आलम ने बताया कि बच्च...