बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- सोनसा स्कूल : बच्चों ने डस्टबीन बनाकर कचरा प्रबंधन का दिया संदेश इको क्लब व बाल संसद की टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान फोटो : सोनसा स्कूल : रहुई प्रखंड के सोनसा मध्य विद्यालय में शनिवार को खुद से बनाएं डस्टबिन दिखातीं छात्राएं व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के सोनसा मध्य विद्यालय में इको क्लब व बाल संसद की टीम ने शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया। टीम ने कचरा प्रबंधन को लेकर खुद से बेकार सामग्रियों का इस्तेमाल कर नीला व हरा कलर का डस्टबिन बनाकर अन्य बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया। प्राचार्य मो. निशात आलम ने बताया कि बाल संसद के टीम ने सहपाठियों को नीला डस्टबिन में सूखा तो हरा डस्टबिन में गिला कचरा डालने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष कांति देवी व सचिव शोभा देवी ने बताय...