बिहारशरीफ, जून 1 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : सोनसा स्कूल : चालू सत्र में निजी विद्यालय से नाम कटा 83 बच्चों ने कराया नामांकन संस्कृत व सामाजिक विज्ञान के नहीं हैं शिक्षक, आईसीटी लैब स्थापित कराने की दरकार विद्यालय प्रबंधन की सख्ती व सक्रीय बाल संसद की मेहनत से विद्यालय व्यवस्थित पहली से आठवीं कक्षाओं तक 515 विद्यार्थी हैं नामांकित, 12 शिक्षक हैं कार्यरत चेतना सत्र में बच्चे व सभी शिक्षकों को शामिल होना अनिवार्य फोटो : सोनसा स्कूल : रहुई प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय में शनिवार की पीटीएम के बाद गृह कार्य की कॉपी दिखाते अभिभावक व बच्चे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई मिले, इसके लिए कई विद्यालयों के प्राचार्य काफी सक्रिय हैं। जिले में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जहां नामी...