सहरसा, फरवरी 15 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता ।अब सोनवर्षा राज के लोगों को जमीन खरीद बिक्री के लिए सहरसा जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं राज्य कैबिनेट ने सोनवर्षा राज में नया अवर निबंधन कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद जिला निबंधन पदाधिकारी सीमा कुमारी ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर संभावित जगहों का निरीक्षण किया। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अन्तर्गत सोनवर्षा अंचल में स्थायी रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने एवं कार्यालय के लिए अवर निबंधक (राजपत्रित), रात्रिप्रहरी (अराजपत्रित) तथा कार्यालय परिचारी (अराजपत्रित) के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है।सोनवर्षा में नया निबंधन कार्यालय खोलने की कैबिनेट से स्वीकृति मिलने से यहां की जनता को जमीन खरीद बिक्री के निबंधन के लिए ज्यादा दूर नह...