भागलपुर, जुलाई 19 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। बिहपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा गांव में नागपंचमी पर होने वाले पूजा व मेले की तैयारी तैयारी शुरू हो गई है। ऐसी मान्यता है,कि सोनवर्षा बड़ी भगवती माता की इस चौखट से सर्पदंश के शिकार हुए बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर लौटे हैं। यहां न सिर्फ इस क्षेत्र के बल्कि अनेको जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसको लेकर शुक्रवार को मंदिर परिसर में ग्रामीणों की एक बैठक भी हुई। जिसमें पूजन व मेले के सुचारू संचालन से जुड़े सारी व्यवस्थाओं के बेहतर संचालन पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...