बक्सर, जनवरी 30 -- पेज चार के लिए ----- श्रद्धा पुराने दुर्गा मंदिर के स्थान परिवर्तन और प्रतिमा स्थापना को पंचांग पूजन कलश यात्रा में स्थानीय सैकड़ों महिला-पुरूषों ने लिया उत्साह से हिस्सा नावानगर, एक संवाददाता। सोनवर्षा बाजार में नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित नवचंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में स्थानीय गांव व बाजारवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला से वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का नेतृत्व यज्ञाधीश आचार्य वैदिक प्रसाद उर्फ मुन्नाजी और यजमान जालिम तुरहा कर रहे थे। कलश शोभायात्रा में बैण्ड बाजा, हाथी-घोड़ा और रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। इसके बाद यात्रा बाली ग...