सहरसा, जनवरी 15 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रागंण म़े बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक बिहार भगैत सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हो गया है। आयोजित तीन दिवसीय भगैत सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी व समाजसेवी व दुर्गा मंदिर सचिव अजय कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सनसनी धर्म का प्रचार प्रसार होता है।और लोगों का जुडाव परमात्मा से होता है।अतिथियों को पाग चादर व फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।तीन दिवसीय अनुष्ठान में यजमान के रूप में मनोज स्वर्णकार बने।आयोजित तीन दिवसीय भगैत सम्मेलन में क्षेत्र के नारायण पंजियार,बुलैट पंजियार, रूदल पंजियार, दीपेन पंजियार, ...