सहरसा, दिसम्बर 18 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर प्रशासन के द्वारा बुधवार से क्षेत्र के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। अंचल प्रशासन व सोनवर्षा राज थाना पुलिस की उपस्थिति में नगर प्रशासन द्वारा जैसे ही जेसीबी से मुख्य बाजार के हटिया रोड में अतिक्रमण हटाना प्रारंभ किया गया वैसे ही घंटों के लिए पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हाल यह रहा कि कुछ दुकानदार के द्वारा खुद या मजदूर लगाकर सड़क की जमीन में बने स्थाई एव अस्थाई शेड चबूतरे को तोड़कर हटाना प्रारंभ कर दिया। वर्षों से गलियों में तब्दील बाजार में कुछ ही घंटों में बीस फीट चौडी व खाली सड़क नजर आने लगी है। अतिक्रमण हटाने को लेकर देखने वाले लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। कुछ दुकानदारों के द्वारा आरोप भी लगाया जाता रहा कि नगर प्रशासन मुंह देखकर कारवाई कर रह...