सहरसा, मई 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा वर्तमान में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजना में नि: शसकता पेंशन योजना, अंतर्जातीय विवाह पेंशन योजना आदि से संबंधित कुछ आवेदन तीन माह से लंबित है। जिसपर नाराजगी प्रकट करते हुए पंद्रह दिनों में लंबित आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया गया । आईसीडीएस संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में जिला की समेकित प्रगति उल्लेखनीय है। लेकिन बनमा ईटहरी, सतर कटैया एवं महिषी की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने के कारण संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है।परियोजनावार पोषण ट्रैकर में कहरा का प्रदर्शन अत्यंत असंतोषजनक पाए जाने के कारण संबंधित ...