सहरसा, दिसम्बर 27 -- सहरसा। जिले के सोनवर्षा प्रखण्ड के महुआ बाजार से ग्वालपाड़ा जाने वाली सड़क का जल्द ही निर्माण किया जाएगा। सड़क वर्षों से जर्जर रहने से एक बड़ी आबादी को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। लगभग 9 किलोमीटर से अधिक सड़क के निर्माण होने से लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। जानकारी अनुसार आरसीडी द्वारा सड़क निर्माण को लेकर टेंडर निकाला गया है। लगभग 32 करोड़ 72 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जायेगी। आरसीडी अभियंता के अनुसार अभी यह सड़क लगभग 3.75 मीटर चौड़ी है। लेकिन अब इस सड़क को नये सिरे से निर्माण करते लगभग साढ़े 5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। खासकर इस सड़क के निर्माण में एक आरसीसी पुल सहित कई बिन्दुओं पर पुलिया का भी निर्माण किया जाएगा। सड़क के चौड़ाई बढ़ने से भी लोगों को आवागमन में काफ...