सहरसा, फरवरी 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के एलाइंमेंट में बदलाव किया गया है। एक्सप्रेस-वे का 141 वां किलोमीटर सोनवर्षा कचहरी और बगरौली के बीच से गुजरेगा। कुछ बदलाव के साथ पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे एलाइनमेंट को मंजूरी मिल गई हैं। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे वैशाली के मीरनगर शुरू होगा। वहां से यह समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा तथा मधेपुरा होते हुए एनएच-27 ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर पूर्णिया के चांद भट्ठी तक जाएगा।इस एलाइनमेंट के तहत 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 9 आरओबी, 21 इंटरटेंज का निर्माण होगा। यह एक्सप्रेसवे 90 मीटर चौड़ाई में बनेगा। यह छह लेन का होगा। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के लिए भू अर्जन का काम शीघ्र आरंभ होगा। इसके बाद तीन वर्षों के भीतर इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।सांसद दिनेश चंद्र यादव ने अपने आवास ...