सहरसा, नवम्बर 13 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ग्यारहों पंचायत का 105 मतदान केन्द्रों पर बीतें 6 नवंबर को हुए मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 88,756 में लगभग 58616 महिला पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है। प्रखंड क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी निर्वतमान मंत्री रत्नेश सादा और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सरिता पासवान के बीच मुख्य मुकाबला है। प्रखंड क्षेत्र में हुए मतदान में दोनों गठबंधन के समर्थक समीकरण के आधार पर 5 से 10 हजार तक बढ़त बनाने की दावा ठोक रहें हैं। लेकिन अंदर से सभी को संशय की स्थिति बनी है। वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव का नतीजा एवं गठबंधन का काइडर वोट व जातीय समीकरण को आधार मानकर गणना किया जा रहा है। वहीं 14 नवंबर को मतगणना की ओर सभी का ध्यान टिका है। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा लगातार ती...