मिर्जापुर, अप्रैल 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नवरात्र मेला के दौरान रोडवेज परिसर में आयोजित विन्ध्य महोत्सव के मंच पर पद्म विभूषण नृत्यांगना डॉ.सोनल मान सिंह एवं उनकी टीम ने भरतनाट्यम के भावपक्ष की आकर्षक प्रस्तुति दी। वहीं संस्कृति विभाग लखनऊ की कथक नृत्यांगना पूजा अग्रवाल एवं उनकी टीम ने नृत्य प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। पूर्वांचल की जानी मानी लोकगीत गायिका संजू सिंह ने देवीगीत व पचरा प्रस्तुत कर भक्तिमय माहौल बना दिया। शुभारम्भ विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या ने देवी चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में पद्म विभूषण डॉ. सोनल मान सिंह व उनकी टीम के कलाकारों ने अपने सुप्रसिद्ध अंदाज में भरतनाट्यम के माध्यम से मां दुर्गा की स्तुति एवं गंगा अवतरण सहित भगवान श्रीराम के वन प्रस्थान के दौरान निषादराज के गंगापार के प्र...