मिर्जापुर, जून 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। क्षेत्र के बड़भुईली गांव स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान 16 से 18 जून को हरकी पौड़ी के सन्नीकट लाल कोठी हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में भाग करने के लिए जनपद से अधिक से अधिक संख्या में किसानों के पहुंचने को लेकर रणनीति तैयार की गई। सोन लिफ्ट परियोजना के छह पंपों को चलाकर डोंगिया बांध व अहरौरा को पानी से भरने, मड़िहान क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराने, उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगमक के निजीकरण का विरोध, खरीफ की फसल के लिए उर्वरक की पर्याप्त व्यवस्था करने और राजकीय कृषि गोदामों पर दवाओं की व्यवस्था व्यवस्था करने सहित अन्य प्रस्ताव पास किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी व संचालन महासचिव वीरेंद्र सिंह ने किया। बैठक मे...