इंदौर, जुलाई 2 -- जब परिवार का कोई सदस्य ऐसी घटना में शामिल हो, जिसपर पूरे देश की निगाहें टिकी हों तो परिजनों को कई सवालों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही हो रहा है राजा रघुवंशी मर्डर केस में। इस मामले में परिजनों को बार-बार सामने आकर कई सवालों का जवाब देना पड़ रहा है। अब सोनम रघुवंशी की मां सामने आई हैं। मां ने राज कुशवाहा और सोनम के बीच अफेयर वाली बात से इनकार करते हुए उसका कारण भी बताया है। आइए जानते हैं सोनम की मां ने क्या-क्या बतााय है।क्या बोली सोनम रघुवंशी की मां 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या हुई। इसके बाद शव मिला और कुछ दिनों के भीतर ही सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया। सोनम के सरेंडर के बाद सबसे बड़ा राज खुलकर सामने आया, जिसमें उसके परिवार के साथ काम करने वाले राज कुशवाहा के साथ सोनम का नाम जुड़ने लगा और बताया गया कि राज कुशवाहा के...