नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- लद्दाख के क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से उनकी पत्नी ने जोधपुर जेल में जाकर मुलाकात की है। वांगचुक को जेल में रखे जाने के बाद से उनकी यह पहली मुलाकात है। इसकी जानकारी खुद गीतांजलि ने ट्विटर पर दी है। गीतांजलि ने लिखा, 'आज सोनम वांगचुक से मुलाकात हुई है। हमें उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश की कॉपी भी मिल गई है, जिसे हम अदालत में चुनौती देंगे।' इसके आगे उन्होंने लिखा कि सोनम वांगचुक का जज्बा कमजोर नहीं हुआ है और वह लद्दाख के हित के लिए काम करते रहेंगे। वह लिखती हैं, 'सोनम वांगचुक के जज्बे को सलाम है। उन्होंने अपना समर्थन करने वाले लोगों को सलाम भेजा है।'

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...