नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- लद्दाख में हिंसा के बाद सरकार के निशाने पर आए सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को लेकर अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) बेहद दुखी है। पार्टी सुप्रीम से छोटे नेता-कार्यकर्ता तक, सभी वांगचुक को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और केंद्र सरकार को कोस रहे हैं। एक दिन पहले ही 'लद्दाख की लड़ाई पूरे देश की लड़ाई' बनने की संभावना जाहिर कर चुके केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में बड़े आंदोलन के बारे में सोच रही है और इसके लिए जनता मन भी टटोल रही है। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए थे। केंद्र सरकार ने इस अशांति के लिए वांगचुक को ही जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि यह भीड़ द्वारा की गई हिंसा उनके 'भड़काऊ बयानों' से प्रेरित ...