जोधपुर, सितम्बर 27 -- लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर केंद्र शासित प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के दो दिन बाद शुक्रवार को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हिंसक प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 अन्य घायल हो गए थे। सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करने के बाद जोधपुर की सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये कदम सोची समझी सुरक्षा रणनीति के तहत उठाया गया है। सीएनएन-न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशी क्षेत्रों में जन-आंदोलन और राजनीतिक अशांति को रोकने के लिए सरकार की सोची-समझी सुरक्षा रणनीति के तहत वांगचुक को जोधपुर की जेल में भेजा गया है। दरअसल सोनम वांगचुक, लद्दाख में छठी अनुसूची की मांग और पर्यावरण संरक्षण...