लखनऊ, नवम्बर 14 -- सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने लद्दाख के सोनम वांगचुक सहित अन्य बंदियों को तत्काल रिहा किया जाने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के वापस लिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी गले में सोनम वांगचुक को रिहा करो और लद्दाख को भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने जैसी मांगों की तख्ती लटकाए दिखे। पार्टी के प्रधान महासचिव संदीप पांडेय और प्रदेश महासचिव सलीम खान ने कहा कि इन मांगों को लेकर सोनम वांगचुक के अनशन के दौरान 24 सितम्बर 2025 को हिंसा हुई, जिसमें चार लोग मारे गए। इसके बाद से सोनम वांगचुक समेत करीब 15 लद्दाखी जेल में बंद हैं। उन्हें रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद का पांच वर्ष का कार्यकाल 31 अक्तूबर को खत्म हो गया लेकिन इसके अगले चुनाव की को...