बोकारो, अक्टूबर 9 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। परमवीर अब्दुल हमीद चौक जरीडीह मोड़ में शोषित मुक्ति वाहिनी (शोमुवा) और यूनाइटेड मिल्ली फोरम (यूएमएफ) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विशाल दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लद्दाख के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की मांग करना था। सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। धरना के अंत में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजा गया। शोमुवा के संरक्षक सुबोध सिंह पवार ने सोनम वांगचुक के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के सैनिकों को ठंड से बचाने के लिए सोलर टेंट का निर्माण करने वाले और जलवायु परिवर्तन पर अभूतपूर्व कार्य करने वाले सोनम वांगचुक को देशद्रोह के आरोप में जेल भेजना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। अ...