पिथौरागढ़, अक्टूबर 1 -- सीमांत यूथ मोर्चा (सीयूमो) के युवाओं ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। बुधवार को आक्रोशित युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि मोदी सरकार पर गलत तरीके से वांगचुक को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से वांगचुक को तुरंत रिहा करने की मांग उठाई है। नगर के सिमलगैर बाजार में सीयूमो जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ग्वाल के नेतृत्व में युवा एकत्र हुए। इस दौरान पार्षद सुशील खत्री, सीयूमो के जिला सचिव जनार्दन पंत, उत्तराखंड छात्र मोर्चा के जिला संयोजक शशांक उपाध्याय, राहुल खत्री, इमरान खान, ध्रुव धामी, विजय लोहनी, अमित कुमार, सुरेन्द्र, जीवन जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...