आगरा, सितम्बर 28 -- आगरा महिला कांग्रेस की निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है। उन्होंने वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेजे जाने को 'प्रबल तानाशाही का सबूत' बताया। रविवार को जारी बयान में दिव्या शर्मा ने कहा कि सोनम वांगचुक सिर्फ वही मांग रहे थे जिसका वादा मोदी सरकार ने लद्दाख को 'छठी अनुसूची' में शामिल करने के लिए किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उन सभी लोगों को दबाना चाहती है जो अपने अधिकारों की बात करते हैं। शर्मा ने कहा कि एक प्रख्यात शिक्षक और समाज सुधारक पर NSA लगाना पूरी तरह से लोकतंत्र के खिलाफ है और वह इस गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध करती हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार को तुरंत वांगचुक को रिहा करना चाहिए और ...