मुंगेर, सितम्बर 28 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज नालंदा की छात्रा सोनम राज की कॉलेज छात्रावास में छत से गिरने से हुई कथित मौत मामले में शनिवार को नालंदा जिले के चंडी थाना के सर्किल इंस्पेक्टर सत्यम और अवर निरीक्षक आकाश दीप ने बंगाली टोला गांव पहुंचकर सोनम राज के माता और पिता से घटना के बारे में पूछताछ की। सोनम राज के पिता मनोरंजन कुमार उर्फ भोला मंडल और मां सविता कुमारी ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। उन्होंने कॉलेज की दो छात्राओं पर सोनम को छत से धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया। सविता देवी ने कहा कि सोनम कुछ देर पहले हमसे बात की थी। इसके बाद फोन आया कि सोनम छत से गिर गयी है। उन दोनों लड़कियों ने सोनम राज के साथ मारपीट भी कुछ दिन पहले की थी। इसकी शिकायत सोनम ने कॉलेज के प्रिंस...