भोपाल, जून 11 -- इंदौर की सोनम रघुवंशी के जीवन का एक लंबा हिस्सा मेघालय की जेल में कटने के प्रबल आसार हैं। मेघालय पुलिस ने सोनम के पति राजा रघुवंशी की हत्या के केस में इतने सबूत जुटाने का दावा किया है कि सोनम और उसके कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा का खेल खत्म दिख रहा है। लापता होने के दिन राजा और सोनम के साथ तीन हिन्दी बोलने वाले लड़कों को देखने वाले टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट ने विशाल को पहचान लिया है, जिसे इंदौर से गिरफ्तार कर शिलॉन्ग लाया गया है। अल्बर्ट ने गिरफ्तारी के बाद मीडिया में आई विशाल की फोटो देखकर उसे पहचान लिया है और कहा है कि सोनम और राजा के साथ चढ़ाई के दौरान यह लड़का इन तीन में शामिल था। सोनम और राजा के 23 मई को लापता होने की खबर आई थी। 2 जून को राजा का शव मिला और 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर में मिल गई। राज कुशवाहा ने इंदौर में ब...