भोपाल। वार्ता, जून 11 -- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर रोज हो रहे खुलासों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आहत कर देने वाली ये घटना समाज के लिए एक सबक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के संबंध जोड़ते समय बारीकी से हर बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है। मोहन यादव ने मंगलवार रात अपने बयान में कहा कि वे इंदौर के नवविवाहित जोड़े से जुड़ी इस घटना से आहत हैं। इससे हम सबको सबक मिलता है। यह बहुत कष्टकारी घटना है। यह भी पढ़ें- 'सोनम ने शादी के 4 दिन बाद मायके आकर रची थी पति राजा रघुवंशी के मर्डर की साजिश' उन्होंने कहा कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की जो घटना हुई है, ये समाज के लिए सबक भी है और बहुत दर्दनाक घटना है। आगे से हमको कई सारे सबक मिलते हैं, खासकर बच्चों को भी, जब संबंध जोड़ते हैं। विवाह में दो परिवार जुड़ते ह...