इंदौर, जून 16 -- राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस लगातार पत्नी सोनम रघुवंशीष, उसके लवर राज कुशवाहा और राजा पर हमला करने वाले तीन लड़कों से पूछताछ कर रही है। इस बीच पुलिस ने बड़ा बयान दिया है। पुलिस ने कहा है कि वह ये मानकर नहीं चल रहे हैं कि सिर्फ राज के लिए सोनम ने राजा की हत्या करवाई। शिलॉन्ग के डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस लव ट्राएंगल को हत्या का एकमात्र मकसद नहीं मान रहे ही। पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही। नोंग्रांग ने पुलिस को बताया कि हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं क्या इस मामले में और कुछ भी है क्योंकि शादी के कुछ दिनों के अंदर ही पति से के प्रति इतनी दुश्मनी पाल लेना सामान्य नहीं। उन्होंने कहा, हम इस हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हमारे...