इंदौर, सितम्बर 6 -- राजा रघवुंशी हत्याकांड में पुलिस ने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज समेत पांच आरोपियों के गुनाह को 790 पन्नों में दर्ज किया है। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें सोनम को मुख्य आरोपी और सबसे बड़ी गुनहगार बताया गया है। पहले चार्जशीट में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्तों का नाम शामिल किया है। मेघालय पुलिस ने एक बयान में बताया कि 790 पन्नों की चार्जशीट सोहरा सब डिविजन के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत में दाखिल की गई है। सभी पांचों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी न्यायिक हिरासत में हैं। सोनम और राज के अलावा आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान पर राजा की हत्या का आरोप लगाया गया है। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की ...