नई दिल्ली, जून 26 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के बीच तेलंगाना में भी तेजेश्वर की मौत का एक मामला सामने आया, जहां पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी ऐश्वर्या को गिरफ्तार किया। अब खबर है कि महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर ही तेजेश्वर को मौत के घाट उतारा था। खास बात है कि ऐश्वर्या के आशिक का कथित तौर पर उसकी मां के साथ भी पूर्व में चक्कर था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।कौन है तेजेश्वर और ऐश्वर्या 23 साल की ऐश्वर्या कुरनूल से है। जबकि, 26 साल के तेजेश्वर गढ़वाल के रहने वाले थे। दोनों की 18 मई को शादी हुई थी। इसके एक महीने बाद ही तेजेश्वर की लाश एक नाले में मिली। परिवार ने ऐश्वर्या और उसके परिवार पर हत्या के आरोप लगाए। पुलिस ने महिला और उसकी मां सुजाता को हिरासत में ले लिया था।बैंक मैनेजर से चक्कर पुलिस को जांच में पता चला है कि ...