इंदौर, अगस्त 22 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस एक बार फिर इंदौर पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस केस से जुड़े कुछ और सबूतों की तलाश में यहां आई है। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की उसी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय के शिलॉन्ग में हत्या करवा दी थी। पांच आरोपी - सोनम, राज, आनंद कुर्मी, विशाल चौहान और आकाश राजपूत - जेल में हैं, जबकि मामले में सबूत नष्ट करने के आरोपी शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलवीर अहिरवार को जमानत मिल गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेघालय की टीम हत्या की योजना बनाने में इस्तेमाल सिम कार्ड और मोबाइल फ़ोन की खरीद के बारे में जानकारी जुटा रही है और उन गवाहों के बयान दर्ज कर रही है जो सोनम और राज के बीच संबंधों के बारे में जानते थे। शिलॉन्ग पुलिस ने राज के...