इंदौर, जून 9 -- मेघायल पुलिस ने सोमवार को इशारा किया कि राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे उसकी पत्नी सोनम का राज कुशवाहा से प्रेम संबंध वाली वजह हो सकती है। पुलिस ने कुशवाहा और तीन अन्य को इंदौर के राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ शादी के बाद बाद हनीमून के लिए शिलॉन्ग गया था, जहां लापता होने के बाद 2 जून को उसका शव खाई में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी। मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी ने कथित तौर पर मर्डर की साजिश रची थी और वारदात को अंजाम देने के लिए सुपारी दी थी। कई दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम को सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने खुद को बेकसूर बताते हुए पुलिस से कहा है कि उसका अप...