इंदौर, जुलाई 10 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का नया ठिकाना शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल है। इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें केवल 19 महिला कैदी हैं। सोनम इस जेल की 20वीं महिला कैदी बनी है। वह इस जेल में दूसरी ऐसी महिला कैदी है, जो हत्या के मामले में बंद है। इससे पहले, हत्या के एक अन्य मामले में दोषी करार दी गई एक महिला कैदी इस जेल में बंद है। सोनम को जेल वार्डन के कार्यालय के पास बनी बैरक में रखा गया है। उसके साथ दो वरिष्ठ विचाराधीन महिला कैदी और एक सजा काट रही कैदी उस पर नजर रख रही हैं। इसके अलावा, जेल प्रशासन 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के जरिए सोनम की निगरानी कर रहा है।सप्ताह में एक बार फोन पर बात करने की अनुमति सोनम को जेल प्रशासन ने सप्ताह में एक बार फोन पर बात करने की अनुमति दी है। अब तक उसने तीन बार फोन किया है, लेक...