इंदौर, जून 12 -- मेघायल में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। गोविंद ने यहां पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर कहा कि उन्होंने सोनम के साथ सभी रिश्ते खत्म कर लिये हैं और अब वो राजा के परिवार के साथ खड़े हैं। राजा के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे गोविंद ने अपनी बहन सोनम को कातिल मानते हुए कहा कि अब वो सच के साथ खड़े हैं, यानि राजा के परिवार के साथ खड़े हैं।राजा के लिए दूंगा वकील बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचे सोनम के भाई ने परिवार को ना सिर्फ सांत्वनी दी बल्कि भरोसा दिलाया कि राजा के कातिल को वो सजा दिलवाएंगे और राजा के लिए वकील की व्यवस्था भी खुद ही करेंगे। पुलिस की तरफ से जारी बयानों और सबूतों को देखते हुए गोविंद ने मान लिया है कि उनकी बहन सोनम ने ही...