इंदौर, जून 11 -- सोनम रघुवंशी ने पति राजा को मारने के लिए जो खौफनाक साजिश रची, उससे पूरा देश हैरान है। 11 मई को राज रघुवंशी से शादी करने वाली सोनम रघुवंशी ने शिलॉन्ग ले जाकर पति को मारने की साजिश रची और 23 मई को अपने इस प्लान को अंजाम दिया। 2 जून को राजा का शव मिला और 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पकड़ ली गई। इस बीच बुधवार को मेघालय में राज कुशवाहा और सोनम का आमना सामना कराया गया जिसके बाद सोनम टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया। ऐसे में ये केस बिल्कुल साफ हो गया। इस बीच ये जान लेते हैं कि इस पेचीदा केस को सॉल्व करने वाले अधिकारी है कौन और कड़ियों से कड़ियां जोड़कर आरोपियों तक पहुंचा गया।किसने और कैसे सुलझाई सोनम की साजिश की गुत्थी इस मामले को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी का नाम विवेक सायम हैं जो पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अध...