इंदौर, जून 17 -- राजा रघुवंशी की जान लेने वाली बेवफा सोनम और साजिश में शामिल बाकी आरोपियों को लेकर मेघालय पुलिस क्राइम सीन पहुंची थी। आज फिर 23 मई वाला सीन रिक्रिएट किया गया और पता लगाया कि उस दिन मात्र 18 मिनट में राजा रघुवंशी का मर्डर कैसे हुआ था। मेघालय पुलिस की जांच से राजा रघुवंशी के दोनो भाई संतुष्ट दिखे। बड़े भाई विपिन और सचिन ने कहा कि अगर उनका सोनम रघुवंशी से सामना हुआ तो वो पूछेंगे कि तुमने सोनम तो मारा क्यों? सचिन रघुवंशी ने तो सोनम के लिए आजीवन कारावास की मांग की है। वहीं विपिन ने साथ ही सोनम रघुवंशी के एनकाउंटर करने की मांग कर डाली। मेघालय पुलिस की एसआईटी आज आरोपी सोनम को अपराध स्थल पर ले गई थी,उसके साथ बाकी आरोपी भी थे। इसपर राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि मेघालय पुलिस राजा को न्याय दिलाने के लिए अच्छा काम कर रही है। अगर...