इंदौर, जून 9 -- Indore Couple: इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राजा के पीठ और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। राजा पर दो तरफ से हमला किया गया था। इससे ये पता चलता है कि हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है। सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। राज ने अपने तीन दोस्तों विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को भी अपने प्लान में शामिल किया था। सूत्रों के अनुसार सोनम और राजा के पहुंचने से पहले ही तीनों को गुवाहाटी भेज दिया गया था। उन्होंने किराये पर स्कूटी ली और प्लान के अनुसार सोनम और राजा के पीछे-पीछे डबल डेकर एरिया तक पहुंचे, वहीं सोनम ने राजा को अकेले उस इलाके में ले जाकर उसकी ...